बगहा पुलिस जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
वन प्रमंडल 2 से सटे इलाकों में इन दिनों कुत्ते के काटने के मामला काफी बढ़ गया है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। वीटीआर वन प्रमंडल 2 से सटे इलाकों में इन दिनों कुत्ते के काटने के मामला काफी बढ़ गया है। इसी क्रम में बुधवार को थानाक्षेत्र कें सोहरिया गांव में एक पागल कुत्ते के काटने से एक व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया। जख्मी व्यक्ति की पहचान धनंजय राय पिता नंद किशोर राय उम्र लगभग 30 वर्ष घर के समीप खड़े थे, तभी एक पागल कुत्ते ने उन पर हमला बोलकर जख्मी कर दिया। ग्रामीणों के शोर मचाने पर कुत्ता भाग खड़ा हुआ। ज़ख्मी को परिजनों के द्वारा सीएचसी वाल्मीकिनगर लाया गया। जहां उनका प्राथमिक उपचार के उपरांत एंटी रेबीज का डोज दिया गया है। इस बात की जानकारी देते हुए चिकित्सक विकास कुमार ने बताया कि जख्मी व्यक्ति का प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।