बगहा पुलिस जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
दाखिल खारिज, जमाबंदी, पारिवारिक बटवारा, लगान, रकबा आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को वाल्मीकिनगर पंचायत भवन में राजस्व कर्मचारी जगई राम के नेतृत्व में कैंप का आयोजन किया गया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिला प्रशासन की पहल पर भूमि संबंधी समस्याओं जैसे दाखिल खारिज, जमाबंदी, पारिवारिक बटवारा, लगान, रकबा आदि विभिन्न समस्याओं को लेकर बुधवार को वाल्मीकिनगर पंचायत भवन में राजस्व कर्मचारी जगई राम के नेतृत्व में कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें पंचायत के दर्जनों ग्रामीणों ने पहुंचकर अपनी जमीन संबंधी विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए आवेदन दिया। कर्मचारी जगई राम ने बताया कि सभी आवेदन को अग्रसारित करते हुए उनकी समस्याओं का त्वरित निदान किया जाएगा। पंचायत में कैंप लगने से ग्रामीणों में उत्साह देखा गया। ग्रामीणों ने बताया कि इस कार्य के लिए बगहा अंचल कार्यालय का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। सरकार की पहल से पंचायत से ही हमारी समस्याओं का समाधान हो रहा है। इस अवसर पर कृष्ण कुमार,दीपक राम,श्याम सुंदर प्रसाद समेत दर्जनों ग्रामीण मौजूद रहे।