बगहा पुलिस जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
वाल्मीकिनगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना हर घर नल जल योजना पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा के वाल्मीकिनगर पंचायत के वार्ड नंबर 5 में मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना हर घर नल जल योजना पूरी तरह से विफल साबित हो रहा है। बीते 15 दिनों से 5 नम्बर वार्ड के ग्रामीणों को नल से जल नही मिल रहा। जिससे ग्रामीण शुद्ध पेयजल से वंचित हैं। पूछे जाने पर लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग के कनीय अभियंता श्याम कुमार ने बताया कि बिजली के टेक्निकल इश्यू की समस्या थी, जिसे आज ठीक करने की प्रक्रिया जारी है। वही ग्रामीणों में अर्जुन उपाध्याय सहित अन्य लोगों ने बताया कि विगत 15 दिनों से जल की सप्लाई बंद हो गई है। मोटर नहीं चालू करने से पानी की आपूर्ति बाधित है। ग्रामीणों ने नल जल की आपूर्ति बंद होने के मामले को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री और वरीय अधिकारियों को त्राहिमाम पत्र भेजकर नल से जल की आपूर्ति सुनिश्चित करने की मांग की है।