AMIT LEKH

Post: महापौर गरिमा सिकारिया ने प्रधानमंत्री का बेतिया में हेलीपैड पर ही किया स्वागत

महापौर गरिमा सिकारिया ने प्रधानमंत्री का बेतिया में हेलीपैड पर ही किया स्वागत

उप-संपादक मोहन सिंह की कलम से :

निगम की प्रथम महिला एवं महापौर गरिमा सिकारिया ने प्रधानमंत्री मोदी का बेतिया में हेलीपैड पर ही किया स्वागत

प्रधानमंत्री मोदी के विराट और दिव्य व्यक्तित्व को देश और दुनियाभर के लिए बताया एक दुर्लभ पुरोधा का उदाहरण

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख
बेतिया, (विशेष खबर)। बेतिया नगर निगम की प्रथम महिला एवं महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने प्रधानमंत्री के बेतिया आगमन के साथ ही हेलीपैड पर उतरने के साथ ही स्वागत किया।

फोटो : मोहन सिंह

इस मौके पर बिहार सरकार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी और अन्य लोग भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर अपने संदेश में श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आज मैंने अपने बेतिया नगर निगम की पावन धरती पर भारत के यशस्वी प्रधान मंत्री मान्यवर नरेंद्र मोदी जी का हार्दिक अभिनंदन और अभिवादन करने का सौभाग्य प्राप्त किया है।

छाया : अमिट लेख

आज के इस महत्वपूर्ण अवसर पर प्रधानमंत्री जी का स्वागत बेतिया नगर निगम की प्रथम नागरिक के रूप में करने का अवसर पाकर मैं स्वयं को गौरवान्वित पा रही हूं। इस मौके पर श्रीमती सिकारिया ने कहा कि आपका विराट और दिव्य व्यक्तित्व अपने आप में देश और दुनियाभर के लिए एक दुर्लभ उदाहरण है। आपका स्वागत और अभिनंदन करते हुए मैं स्वयं को बेहद गौरवान्वित और आह्लादित पा रही हूं। उन्होंने कहा कि बेतिया नगर निगम की प्रथम नागरिक होने के नाते मैं आपका बार-बार अभिनंदन, अभिवादन और हार्दिक स्वागत करती हूं।

Comments are closed.

Recent Post