नए अनुमंडल पदाधिकारी गुरुवार को पद ग्रहण करेंगे।
रिपोर्ट – संतोष कुमार
त्रिवेणीगंज
– अमिट लेख
त्रिवेणीगंज, (सुपौल)। त्रिवेणीगंज के अनुमंडल पदाधिकारी का तबादला हो गया है। त्रिवेणीगंज के नए अनुमंडल पदाधिकारी श्री शंभूनाथ बनाए गए हैं। वहीं वर्तमान एसडीओ शेख जियाउल हसन का स्थानांतरण मधेपुरा जिले के उदाकिशुनगंज में अनुमंडल पदाधिकारी के पद पर हुआ है। नवपदस्थापित अनुमंडल पदाधिकारी शंभूनाथ इससे पहले अनुमंडलीय लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के पद पर सारण जिले के मढ़ौरा में पदस्थापित थे। वर्तमान एसडीओ शेख जियाउल हसन का कार्यकाल भी बेहतर रहा। विधि व्यवस्था संधारण से लेकर सरकारी योजनाओं एवं कार्यक्रमों के कार्यान्वयन एवं संचालन में वे बढ़- चढ़कर हिस्सा लिए। वहीं त्रिवेणीगंज में डीसीएलआर पद पर वर्तमान में तैनात राजीव रौशन अनुमंडल पदाधिकारी अरवल बनाए गए है। फिलहाल त्रिवेणीगंज में डीसीएलआर के पद रिक्त हो गया। जानकारी के अनुसार नए अनुमंडल पदाधिकारी गुरुवार को पद ग्रहण करेंगे।