AMIT LEKH

Post: शुक्रवार को महाशिवरात्रि की मची धूम शिवमय हुआ बेतिया

शुक्रवार को महाशिवरात्रि की मची धूम शिवमय हुआ बेतिया

उप-संपादक मोहन सिंह की कलम से :

सुबह 7:00 से ही शिवालय में भगवान शिव को जलाभिषेक करने की तांता लग गई और नगर का पूरा रोड भक्तों से भर गया

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (विशेष न्यूज़)। शुक्रवार को महाशिवरात्रि के अवसर पर सुबह होते ही नगर के सभी शिवालय हर हर महादेव कि नारा से गूंज उठा और पूरा नगर भोले शंकर की भक्ति में लीन हो गया। जो, शाम 7:00 बजे तक जारी रहा। सुबह 7:00 से ही शिवालय में भगवान शिव को जलाभिषेक करने की तांता लग गई और नगर का पूरा रोड भक्तों से भर गया।

फोटो : मोहन सिंह

यह सिलसिला शाम तक जारी रहा। बेतिया राज का काली धाम मंदिर जहां हिंदू धर्म के सभी देवी देवताओं की मूर्ति विराजमान है। इस मंदिर में एक ऐसा भी शिवालय है, जिसमें एक कतार में महादेव की सात लिंग स्थापित है। जो, बहुत ही पवित्र और आस्था का स्थान माना जाता है। इस मंदिर को भव्य तरीके से सजाया गया था। जहां, लगभग 10000 से अधिक महिलाओं ने जल अभिषेक किया। इस अवसर पर काली धाम मंदिर समिति द्वारा भंडारा का आयोजन किया गया था। जो, 12:00 दिन से शाम 4:00 बजे तक चलता रहा। यहां मेला भी लगा था इसके अलावे सबसे भारी मेला का आयोजन बेतिया राज्य के ही सागर पोखरा शिव मंदिर पर लगा था और मंदिर सहित पूरे परिसर को भव्य रूप में फूल माला व लाइट से सजाया गया था। दर्जनों तोरण द्वार भी बनाए गए थे। इस अवसर पर सागर पोखरा पूजा समिति द्वारा हर साल की तारा एक बड़ा भंडारा का आयोजन किया गया। जहां करीब 20000 लोगों ने भंडारा का प्रसाद खाया। इस मंदिर में 20000 से अधिक लोगों ने जलाभिषेक किया और भोले शंकर से मन्नत मांगे। इस मंदिर में भगवान शिव का एक बहुत बड़ा लिंग है, इस अवसर पर सभी शिवालयों में पुलिस प्रशासन द्वारा सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किए गए थे। इसमें दंडाधिकारी सहित महिला पुरुष पुलिस बल तैनात दिखे।

Recent Post