AMIT LEKH

Post: वाहन चेकिंग के दरम्यान चार लाख चालीस हज़ार रूपए के साथ दो धराये

वाहन चेकिंग के दरम्यान चार लाख चालीस हज़ार रूपए के साथ दो धराये

मामला जनपद के इंडो-नेपाल सीमा से जुड़े सोनौली बॉर्डर का

वाहन जाँच क्रम में कार से बरामद हुयी नक़दी, आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन का भी मामला

सैफ आलम
– अमिट लेख
महराजगंज, (उत्तर प्रदेश)। बताते चले की प्रदेश में निकाय चुनाव की तारीखें घोषित हो चुकी है। प्रदेश में आदर्श आचार संहिता भी लागू है ऐसे में कोई व्यक्ति अपने साथ नगदी दो लाख से अधिक की धनराशि नहीं ले जा सकता। प्रदेश में निष्पक्ष चुनाव कराने को कटिबद्ध प्रशासन चील की निगाह लगाए हर आने जाने वालों पर पैनी निगाह लगाए मुस्तैद है। ऐसे में पुलिस कप्तान महराजगंज डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में जनपद भर के प्रायः हर संवेदनशील स्थान या उनसे जुड़े मार्गो पर पुलिस द्वारा व्यापक वाहन जाँच अभियान चलाया जा रहा है। इसीक्रम में बीते दिवस नेपाल सीमा से लगे सोनौली बॉर्डर पर वाहन जाँच के दौरान एक कार से नक़दी चार लाख चालीस हज़ार रुपये लेकर जा रहे गोरखपुर के रहनेवाले दो व्यक्तियों को हिरासत में लिया गया है। उल्लेखनीय है की नोट बरामदगी का मामला उजागर होते हीं आयकर विभाग के पदाधिकारी भी पहुंचकर बरामद नोटों के बाबत जाँच-पड़ताल में जुट गये हैं। एसपी महराजगंज डॉ. कौस्तुभ ने मीडिया को जानकारी देते हुये बताया की आचार संहिता के अनुपालन में कोई ढीलाई बर्दाश्त नहीं है। जगह-जगह बैरियर लगाकर हर आने जाने वाले लोगों और उनके वाहनों पर महकमा पैनी निगाह जमाये हुये है। ऐसे में सोनौली से बरामद चार लाख चालीस हज़ार रूपए का मामला भी उसी से जुडा नियमित पहल है।

Comments are closed.

Recent Post