उप-संपादक मोहन सिंह की कलम से :
बसवरिया के जगदम्बा नगर में जारी विद्युत शवदाह गृह के निर्माण कार्य का नगर निगम की महापौर ने किया दल बल सहित निरीक्षण
बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन की देख देख में जारी निर्माण में गुणवत्ता को सबसे ऊपर रखने का निर्देश
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (विशेष खबर)। नगर निगम स्थित बसवरिया के जगदम्बा नगर में 2.86 करोड़ से बन रहे अत्याधुनिक विद्युत शव दाहगृह के निर्माण कार्य का नगर निगम महापौर ने निरीक्षण किया।
इस योजना के ब्लास्ट फरनेस का चेम्बर, 20 मीटर हाइट की चिमनी, टॉयलेट, नहाने की व्यवस्था, गार्ड रूम, वेटिंग रूम, कॉमन हॉल की सुविधा रहेगी। ई टेंडर के माध्यम से आवंटित संवेदक के द्वारा जारी इस योजना का निर्माण कार्य बिहार अर्बन इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन लिमिटेड अर्थात बुडको के निर्देशन में हो रहा है।
महापौर गरिमा देवी सिकारिया के दौरान बुडको के सहायक अभियंता विश्वजीत कुमार, कनीय अभियंता जितेन्द्र कुमार, मनीष कुमार को निर्देशित किया गया कि सर्फेस लेबल पर जारी निर्माण कार्य में वांछित गुणवत्ता का पालन करते हुए कार्य में और तेजी लाया जाय। ताकि नगर निगम से जारी कार्यादेश के तहत निर्धारित अगले छह माह की समय सीमा में विद्युत शव दाहगृह का बहु प्रतीक्षित निर्माण कार्य को पूरा किया जा सके। मौके पर मौजूद संवेदक के मैनेजर ने बताया कि कार्य स्थल पर जारी प्लिंथ के निर्माण कार्य में सैकड़ों ट्रॉली मिट्टी की जरूरत है। खेतों में फसल लगी होने से मिट्टी मिलने में कुछ देरी हो रही है। बावजूद इसके कार्य को पूरी गुणवत्ता के साथ आगे बढ़ाया जा रहा है। कार्य प्रगति के बाबत बुडको के सहायक अभियंता विश्वजीत कुमार ने बताया कि जारी निर्माण कार्य का नियमित रूप से निरीक्षण और पर्यवेक्षण किया जा रहा है। तब महापौर श्रीमती सिकारिया ने निर्देशित किया कि इस बहु प्रतीक्षित योजना को पूरा करने में मानक गुणवत्ता का ख्याल रखना सर्वोच्च प्राथमिकता होनी चाहिए।