जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
शुक्रवार की देर रात्रि में अज्ञात डीजे गाड़ी की चपेट में आने से 10 वर्षीय युवक घायल हो गया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में शुक्रवार की देर रात्रि में अज्ञात डीजे गाड़ी की चपेट में आने से 10 वर्षीय युवक घायल हो गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के महेशुआ वार्ड नंबर 13 निवासी प्रतोष कुमार उम्र 10 वर्ष महेशुआ श्याम नगर मुख्य मार्ग अपने घर के आगे देर रात्रि में खड़ा था। सामने से आ रही अज्ञात डीजे गाड़ी ने ठोकर मार कर युवक को बुरी तरह घायल कर दिया। परिजनों के द्वारा आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया मौके पर तैनात डॉक्टर बी एन पासवान की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।