AMIT LEKH

Post: बाइक चोरी का मामला दर्ज

बाइक चोरी का मामला दर्ज

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट : 

अज्ञात चोर के विरुद्ध दर्ज हुई प्राथमिकी

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र में अज्ञात चोरों द्वारा एक बाइक चोरी कर लिया गया। पीड़ित बाइक मालिक मुन्ना कुमार हरिहरपट्टी वार्ड नंबर 10 निवासी अज्ञात चोर के विरुद्ध थाना में आवेदन देकर बाइक बरामद की गुहार लगाई है। कहा गया कि मैं बीते दिन गुरुवार की रात्रि में अपनी बाइक सुपर स्प्लेंडर बी आर 50L 6295 से बारात के लिए थाना क्षेत्र के जरैला मधु मंडल के यहां गया था। पंडाल के बगल में अपनी बाइक लगाकर नाश्ता करने चला गया। वापस आने पर देखा कि उक्त जगह से मेरा गायब था अज्ञात चोरों के द्वारा मेरी गाड़ी की चोरी कर ली गई। पूछने पर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने जानकारी देते हुए बताया अज्ञात चोरों के विरुद्ध कांड संख्या 107/24 दर्ज कर छानबीन की जा रही है।

Recent Post