जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
मुख्य पार्षद संगीता कुमारी यादव ने की पहल
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र में शनिवार को प्रथम चरण में मुख्य बाजार में ब्लू और हरा कलर की दो प्लास्टिक डस्टबिन लगाने की शुरुआत की गई।
कार्यपालक पदाधिकारी राजशाहिल ने जानकारी देते हुए बताया पूरे नगर परिषद क्षेत्र में डस्टबिन लगाने का लक्ष्य रखा गया है। प्रथम चरण में आज शनिवार को मुख्य बाजार में जगह-जगह डस्टबिन लगाने की प्रक्रिया जारी की गई दो रंग का लगाया जा रहा है हरा डस्टबिन में गीला सड़ा कचरा एवं ब्लू रंग का डस्टबिन में सूखा कचरा जैसे प्लास्टिक ग्लास आदि फेंकने का लोगों से अपील किया और बताया कि कचरा से संबंधित लोगों को जागरूक किया जाएगा और बताया कि त्रिवेणीगंज मुख बाजार में अतिक्रमण की मुख्य समस्या है।
जिसको लेकर चिलौनी धार से पूरब बस स्टैंड तक एन एच सड़क के दोनों साइड सड़क नाला छोड़कर बाइक पार्किंग की व्यवस्था की जाएगी। और चिन्हित कर बाइक पार्किंग के जगह को सैरात में लिया जाएगा। प्रस्ताव में लिया भी गया है। और बाइक पार्किंग का 13/3/24 को बैठक में प्रस्ताव में लिया जाएगा। मुख्य पार्षद संगीता कुमारी एवं कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल की मौजूदगी में अजनैवी काली मंदिर मेला ग्राउंड चौक से डस्टबिन लगाने की प्रक्रिया शुरू की गई। डस्ट बिन मुख्य बाजार के विभिन्न चौक-चौराहे पर लगाया गया। और बताया कि मुख बाजार में डस्टबिन लगने के बाद नगर परिषद क्षेत्र के 27 वार्डों में डस्टबिन लगाने की प्रक्रिया की जाएगी। मौके पर कार्यपालक पदाधिकारी राज साहिल अंसार अन्य नगर परिषद कर्मी उपस्थित थे।