AMIT LEKH

Post: 23 मार्च को जारी होगा सक्षमता परीक्षा का परिणाम, काउंसलिंग पर भी आया बड़ा अपडेट

23 मार्च को जारी होगा सक्षमता परीक्षा का परिणाम, काउंसलिंग पर भी आया बड़ा अपडेट

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट : 

उत्तर कुंजी पर आपत्ति करने वाले प्रत्येक शिक्षक अभ्यर्थी को देने होंगे प्रति आपत्ति 50 रूपया

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (विशेष खबर)। सक्षमता परीक्षा का रिजल्ट 23 मार्च को जारी होगा। परीक्षा परिणाम घोषित होने के बाद सफल शिक्षक अभ्यर्थियों की जिला स्तर पर काउंसलिंग की जाएगी। काउंसलिंग के क्रम में परीक्षा के दौरान लिए गए थंब इम्प्रेशन का मिलान अनिवार्य तौर पर कराया जाएगा। काउंसलिंग के लिए विभाग की तरफ से एक खास साफ्टवेयर विकसित किया जा रहा है। स्थानीय निकाय शिक्षक सक्षमता परीक्षा 2024 की प्रथम परीक्षा में इस्तेमाल किए गए प्रश्नों की उत्तर कुंजी पर आपत्ति करने वाले प्रत्येक शिक्षक अभ्यर्थी को प्रति आपत्ति 50 रुपये देने होंगे।परीक्षाफल प्रकाशन से संबंधित गतिविधियों के तहत परीक्षा एजेंसी की तरफ से एससीइआरटी के उपयोग के लिए प्रश्न पत्र सात मार्च तक उपलब्ध कराया जाएगा। एससीइआरटी की तरफ से परीक्षा एजेंसी को उत्तर कुंजी 10 मार्च तक दी जायेगी। उत्तर कुंजी पर आपत्ति प्राप्त करने उत्तर कुंजी को लाइव करने की तिथि 12 मार्च है। उत्तर कुंजी पर आपत्ति करने की तिथि 14 मार्च है। आपत्तियों के निराकरण के लिए आंकड़ों को एससीइआरटी को देने की तिथि 15 मार्च है। त्रुटि रहित उत्तर कुंजी एससीइआरटी को उपलब्ध कराने की तिथि 18 मार्च है। परीक्षा एजेंसी की तरफ से बोर्ड को परीक्षाफल देने की तिथि 20 मार्च है।

Recent Post