विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
वॉर रूम तैयार, तेजस्वी हर बूथ की जानकारी ले रहे
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो रिपोर्ट)। लोकसभा चुनाव को लेकर राजद का वॉर रूम तैयार है और हरेक पंचायत व बूथ स्तर तक की जानकारी जुटा रहा है। वॉर रूम से प्रमंडल से लेकर बूथ स्तर तक की विभिन्न कमेटियों को सौंपी जा रही जिम्मेदारियों की निगरानी की जा रही है। प्रदेश राजद कार्यालय के ऊपरी तल पर एक बड़े से कमरे में छह कंप्यूटर लगाए गए है। उन कंप्यूटरों पर तकनीकी विशेषज्ञों को तैनात किया गया है। पार्टी सुप्रीमो लालू यादव और तेजस्वी पूरे चुनावी अभियान की मॉनिटरिंग कर रहे हैं। वॉर रूम के माध्यम से पार्टी के राष्ट्रीय कार्यसमिति के सदस्य एवं पदाधिकारियों से लेकर बूथ स्तर तक के कमेटियों के सदस्यों के नाम, पता एवं बूथ संख्या इत्यादि की जानकारी एकत्र की गयी है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह इस वॉर रूम पर नजर रखते हैं। इनके माध्यम से ही प्रमंडलीय प्रभारी, जिला अध्यक्ष एवं प्रधान महासचिव एवं प्रखंड अध्यक्ष एवं प्रधान महासचिव सहित अन्य पदाधिकारियों को दिशा-निर्देश दिया जा रहा है। राष्ट्रीय जनता दल के शीर्ष नेताओं द्वारा चुनावी तैयारियों की निगरानी सहित अन्य महत्वपूर्ण निर्णयों के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव के पांच देशरत्न मार्ग स्थित सरकारी आवास पर कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। यहां तेजस्वी यादव द्वारा राष्ट्रीय अध्यक्ष लालू प्रसाद के निर्देश एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक कर महत्वपूर्ण निर्णय लिए जा रहे है। यहां सामान्य पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं का प्रवेश निषेध है। वॉर रुम के माध्यम से हरेक संसदीय क्षेत्र के हरेक बूथ कमेटियों के माध्यम से चुनाव प्रचार की तैयारी की गयी है। वहीं, बूथ कमेटियों को चुनाव की पूरी प्रक्रिया के दौरान मुस्तैद रहने को कहा गया है। पार्टी के अनुसार सभी 40 संसदीय क्षेत्रों में 90 प्रतिशत बूथ कमेटियां बनायी जा चुकी है। कुछ प्रखंडों के कुछ बूथों पर बूथ कमेटियां बनाया जाना बाकी है। इन बूथ कमेटियों के माध्यम से राजद समर्थकों को गोलबंद करने की तैयारी है।