AMIT LEKH

Post: द्वितीय वार्षिक महोत्सव की शान्दार प्रस्तुति

द्वितीय वार्षिक महोत्सव की शान्दार प्रस्तुति

सिसवा बाजार प्रतिनिधि एस. के. डैनियल की रिपोर्ट :

ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल घोरनर कमता महाराजगंज में प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष 9 मार्च 2024 को बड़े हर्षोउल्लास् के साथ वार्षिक महोत्सव मनाया गया

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज

एस. के. डैनियल

– अमिट लेख
सिसवा बाजार, (महराजगंज)। ग्रीन व्यू पब्लिक स्कूल घोरनर कमता महाराजगंज में प्रत्येक वर्ष की भाती इस वर्ष 9 मार्च 2024 को बड़े हर्षोउल्लास् के साथ वार्षिक महोत्सव मनाया गया।

फोटो : एस. के. डैनियल

विद्यालय के प्रबंधक परमानंद शर्मा तथा उनका पूरा परिवार इस कार्यक्रम में उपस्थित रहा। नन्हे मुन्ने बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक् कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई।

छाया : अमिट लेख

सभी अभिभावको ने कार्य क्रम की काफी सराहना की और शाम 7:00 बजे से लेकर रात्रि 12:00 बजे तक सभी नें कार्यक्रम का आनंद लिया तथा बच्चों द्वारा एजुकेशनल कार्यक्रम, सरस्वती वंदना, वेलकम सॉंग, एक्ट, भगत सिंह, होली गीत, आदि प्रस्तुत किया। कार्यक्रम विशेष अतिथि राकेश शर्मा (प्रबन्धक आदर्श पब्लिक स्कूल) राजेंद्र सिंह चौहान आदि उपस्थित रहे । शिक्षक तथा शिक्षिकाओं की कठिन मेहनत के द्वारा यह कार्यक्रम सफल रहा।

Comments are closed.

Recent Post