ई. टाइप कॉलोनी निवासी शिक्षक हरिनारायण प्रसाद के घर के बेडरूम में विशालकाय जंगली सांप निकल आया
स्नैक एक्सपर्ट के पहुंचने से पहले ही सांप आंखों से ओझल होकर कहीं गुम हो गया।
वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर, (प. चम्पारण)। थाना क्षेत्र में इन दिनों गर्मी के बढ़ते ही जंगली जीवजंतुओं के रिहायशी इलाके में निकल आने का सिलसिला शुरू हो गया है। जलसंसाधन विभाग के गंडक प्रोजेक्ट स्थित ई. टाइप कॉलोनी निवासी शिक्षक हरिनारायण प्रसाद के घर के बेडरूम में विशालकाय जंगली सांप निकल आया जिसे देखकर अफरातफरी मच गई।
शिक्षक पुत्र ब्रजेश कुमार ने बताया कि सुबह 9 बजे बेडरूम के आंगन की तरफ का बंद दरवाजा खोलने गया तो छिटकनी की तरफ हाथ बढ़ाते दरवाजे की चौखट से लटके विशालकाय सांप पर नज़र पड़ी तो मेरे होश उड़ गए। मैं, बदहवास वहां से भागते हुए बाहर निकल आया। इतने में कॉलोनी निवासियों की भीड़ लग गई, स्थानीय लोगों ने वन विभाग के रेंजर को फोन कर इसकी सूचना दी। लेकिन स्नैक एक्सपर्ट के पहुंचने से पहले ही सांप आंखों से ओझल होकर कहीं गुम हो गया। स्नैक एक्सपर्ट शंकर कुमार ने स्थल पर पहुंचकर सांप को खोजा लेकिन सांप कहीं नहीं दिखा। रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने कहा कि गर्मी के बढ़ते ही जंगली जीवजन्तु अक्सर रिहायशी इलाके में चले आते हैं। हमें सतर्क रहने की जरूरत है और ऐसी परिस्थिति में जीव जंतु को कोई हानि पहुंचाए बिना वन विभाग को इत्तला करें, वन विभाग सदैव आपकी सेवा के लिए हाजिर मिलेगा।