जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
सेटरिंग प्लाई काटने के दौरान कटर मशीन से जख्मी किया गया रेफर
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र रविवार की सुबह जरैला गांव में प्लाई काटने के दौरान कटर मशीन से एक व्यक्ति जख्मी हो गया।
परिजनों के द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के खोड़िया मिशन वार्ड नंबर 5 निवासी उमेश मुखिया उम्र 32 वर्ष के रूप में हुई। मौके पर तैनात डॉक्टर बी एन पासवान ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया। ज़ख़्मी ने बताया कि जरैला गांव देवासी देवनारायण यादव का घर सेटिंग करने का दौरान प्लाई को कटर मशीन से काट रहे थे उसे दौरान कटर मशीन जंप करके मेरे पैर की ओर गिर गया जिससे मेरा दाहिना पैर का जांग कट कर बुरी तरह जख्मी हो गया।