जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
विभिन्न जगहों पर बाइक का संतुलन बिगड़ने से एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हुए
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में रविवार को विभिन्न जगहों पर बाइक का संतुलन बिगड़ने से एक महिला सहित तीन लोग जख्मी हुए। तीनों ज़ख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। मौके पर तैनात डॉक्टर सूर्या किशोर मेहता के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। जख्मी की पहचान अररिया जिले के भरगामा थाना क्षेत्र धनेश्वरी वार्ड नंबर 5 मोहम्मद सुभान उम्र 45 वर्ष मोहम्मद अब्दुल उम्र 34 वर्ष के रूप में हुई। जख्मी ने बताया मैं अपनी लड़की के लिए लड़का देखने सिंघेश्वर जा रहे थे। जैसे ही त्रिवेणीगंज बाजार से आगे लालपट्टी वार्ड नंबर 17 पहुंचने के दौरान एक साइकिल सवार को बचाने मेरा बाइक का संतुलन बिगड़ने से रोड पर गिरकर जख्मी हो गए। वही मधेपुरा जिले के शंकरपुर थाना अंतर्गत मधेली वार्ड नंबर एक निवासी पदमा देवी उम्र 60 वर्ष अपने लड़का पंकज कुमार के साथ बाइक से राघोपुर थाना क्षेत्र हुलास जा रहे थे। जैसे ही थाना क्षेत्र के बघला जरैला मुख्य मार्ग पर ठोकर पार करने के दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ने से रोड पर गिरकर जख्मी हो गया।