विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
पकड़ीदयाल प्रखंड सभागार में निवर्तमान अनुमंडलाधिकारी नलिन प्रताप राणा का विदाई समारोह आयोजित किया गया
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी, (विशेष रिपोर्ट)। पकड़ीदयाल प्रखंड सभागार में निवर्तमान अनुमंडलाधिकारी नलिन प्रताप राणा का विदाई समारोह आयोजित किया गया। समारोह की अध्यक्षता रवीन्द्र राम ने किया। सभा को संबोधित करते हुए एडवोकेट चंद्रशेखर राम ने बताया कि पकड़ीदयाल अनुमंडल में एसडीओ के पद पर ऐसे महान पदाधिकारी पहली बार आए हुए थे, जिन्होंने गरीब शोषित बुजुर्ग और सभी समुदाय के लोगों को अधिकार दिलाने का काम किया वर्षों से जिस गरीबों के पास राशन कार्ड नहीं था निशुल्क राशन कार्ड में नाम जुड़वाना और राशन कार्ड बनवाने का काम किया लेकिन सिर्फ 6 महीने में उन्होंने जो काम करके दिखा दिया यहां की जनता उनको कोटि-कोटि धन्यवाद और प्रणाम कर रही है। लेकिन सभी जनता को बहुत दुख है की 6 महीने में ही इनका स्थानांतरण हो गया। जो अधिकारी आता है, उनको जाना निश्चित है। दूसरे जगह लेकिन एक समय पर और एक समय से पहले आज भी अपने समाज को यह सब सीखने की जरूरत है। वही एसडीओ नलिन प्रताप राणा ने कहा कि यहां के लोग अच्छे हैं। मैं समाज के अंतिम पंक्ति तक लोगों के समस्या के समाधान का कार्य किया। यहां के कर्मचारियों एवं लोगों ने भरपूर सहयोग किया। नौकरी में जब तक सेवानिवृत्त नहीं होता है तब तक स्थानांतरण लगा रहता है। मै जहां भी रहुंगा पकड़ीदयाल के लोग मेरे दिल में रहेंगे। मौके पर डीएसपी सुबोध कुमार, राजद नेता डॉक्टर मदन प्रसाद जिला पार्षद आकाश गुप्ता, नारायण मुनि,प्रेम पासवान, शेखर कुमार, यमुना राम,डा जमीरुद्दीन खान, अकिलुरहमान, डा बी एन दास, मंगल यादव, रामकिशोर राम, मदन मोहन चौधरी, मनीष यादव
सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।