AMIT LEKH

Post: एसएसबी जवानों के साथ वन कर्मियों की संयुक्त गश्ती हुई शुरू

एसएसबी जवानों के साथ वन कर्मियों की संयुक्त गश्ती हुई शुरू

इस गश्ती के शुरू होने के साथ ही वीटीआर के चप्पे चप्पे पर वन जीवों की सुरक्षा के लिए पैनी नज़र रखी जा रही है

हालांकि इससे पहले भी संयुक्त गश्ती इंडो नेपाल सीमाई क्षेत्रो में होते आई है 

वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट

– अमिट लेख

वाल्मीकिनगर/विटीआर। थाना क्षेत्र में वन विभाग के आलाधिकारियों के द्वारा गत दिनों एसएसबी 21 वीं बटालियन के जवानों को एक दिवसीय कार्यशाला के आयोजन के बाद एसएसबी जवानों के साथ वनकर्मियों की संयुक्त गश्ती शुरू हो गई है। हालांकि इससे पहले भी संयुक्त गश्ती इंडो नेपाल सीमाई क्षेत्रो में होते आई है।

बतादें इस गश्ती के शुरू होते ही वीटीआर के चप्पे चप्पे पर वन जीवों की सुरक्षा के लिए पैनी नज़र रखी जा रही है। वाल्मीकि टाइगर रिजर्व में वन प्रमंडल 2 के अंतर्गत वाल्मीकिनगर वन क्षेत्र के वन कर्मियों एवं ठाढ़ी सीमा चौकी पर तैनात एसएसबी के अधिकारियों व जवानो ने संयुक्त रूप से बुधवार को जॉइंट पेट्रोलिंग किया। वन अपराध पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से एसएसबी और वन कर्मियों की संयुक्त टीम ने ठाढ़ी गांव से सटे चुलभट्टा वन क्षेत्र के कक्ष संख्या 27 से 30 तक के वन क्षेत्रों में गश्ती की। इस क्रम में संयुक्त गश्ती टीम के द्वारा वन क्षेत्र व गंडक नदी के किनारे एक नम्बर ठोकर से लेकर 12 नम्बर ठोकर तक ज्वाइंट पेट्रोलिंग किया। ठाढ़ी सीमा चौकी के एएसआई मस्त राम ने बताया कि वन अपराध पर अंकुश लगाने के लिए समय-समय पर एसएसबी और वन कर्मियों की टीम जॉइंट पेट्रोलिंग करती है। इस जॉइंट पेट्रोलिंग में एसएसबी के एएसआई मस्त राम,वन विभाग के प्रशिक्षु रेंजर श्रीनिवास नवीन,प्रभारी वनपाल शशि रंजन कुमार के अलावा एसएसबी के कई अधिकारी व जवान व वन विभाग के कई वनकर्मी शामिल रहे।

Comments are closed.

Recent Post