AMIT LEKH

Post: स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाई में अवैध नर्सिंग होम सील

स्वास्थ्य विभाग और पुलिस प्रशासन की संयुक्त कार्यवाई में अवैध नर्सिंग होम सील

हमारे जिला ब्यूरो बगहा नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

फर्जी अस्पताल संचालकों में मचा हड़कंप

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा में प्रशासन की टीम नें अवैध नर्सिंग होम में छापेमारी कर उसे सील कर दिया है। स्वास्थ्य विभाग औऱ पुलिस प्रशासन की इस संयुक्त कार्रवाई से फर्जी अस्पताल संचालकों में हड़कंप मच गया है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

दरअसल यूपी बिहार सीमा पर धनहा के बांसी में संजीवनी अस्पताल चलाया जा रहा था, जहाँ मरीजों के जान-माल से नीम हकीम खिलवाड़ कर उनका शोषण कर रहे थे। लिहाजा, शिकायत के बाद सीएस नें इसे गंभीरता से लिया औऱ कार्रवाई को लेकर टीम गठित किया जो कल से ही ताबड़तोड़ छापेमारी में जुटी थी। इसी कड़ी में संजीवनी हॉस्पिटल बांसी धनहा को सील किया गया है। सबसे बड़ी बात है की संजीवनी हॉस्पिटल धनहा से कई आपत्तिजनक सामग्री व उपकरण भी बरामद किये गए हैं वहीं बिहार में पूर्ण शराबबंदी के बावजूद यहाँ शराब के सेवन कर ऑपरेशन करने का भी खुलासा हुआ है जिसको लेकर जाँच चल रहा है। लेकिन जिस तरह इस अस्पताल परिसर से शराब की खाली बोतलें बरामद हुईं हैं उससे सिस्टम पर कई सवाल खड़े हो गए हैं लिहाजा अधिकारीयों के भी होश फाख्ता हो गए हैं जिसके लिए जाँच शुरू है लेकिन कार्रवाई का इंतज़ार है। बहरहाल मधुबनी दहवा प्रखंड के धनहा थाना क्षेत्र के बांसी में संचालित संजीवनी हॉस्पिटल पर कार्रवाई तो हुईं है जिसे सील कर दिया गया है लेकिन मौके से सभी फर्जी चिकित्सक औऱ कर्मी भाग खड़े हुए हैं जिनकी पहचान कर गिरफ़्तारी की कवायद में टीम जुटी हुईं है। बतादें, अवैध नर्सिंग होम संचालक एक शख़्स को गिरफ्तार कर उससे गहन पूछताछ किया जा रहा है जिसके पास से कई आईकार्ड भी ज़बत किये गए हैं इसकी पुष्टि ख़ुद डीएस डॉ के बीएन सिंह नें किया है। बतातें चलें कि यूपी बिहार सीमा पर ऐसे कई अन्य अस्पताल हैं, जहाँ मरीजों के जान माल से खिलवाड़ कर शैल्या क्रिया के नाम पर मोटी कमाई की जा रही है औऱ झोलाछाप मालामाल हो रहे हैं। ऐसे में सीविल सर्जन बेतिया के निर्देश पर बगहा अनुमंडल अस्पताल के डीएस केबीएन सिंह नें कार्रवाई शुरू कर दिया है। इस अभियान में डीएस के साथ एमओ डॉ तारिक नदीम व बतौर दंडाधिकारी मधुबनी के सीओ नंदलाल राम व धनहा थानाध्यक्ष धर्मवीर भारती भी मौजूद रहे। अब देखने वाली बात यह है की प्रशासन आगे इस मामले में क्या कार्रवाई करता है ज़ब शराब का सेवन कर नशे में चूर होकर मरीजों के स्वास्थ्य औऱ जान माल के साथ ऐसे फर्जी अस्पताल में शोषण का खुलासा हुआ है।

Recent Post