हमारे बगहा पुलिस जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
बगहा नगर परिषद के वार्ड नम्बर 30 में आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमीट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा नगर परिषद के वार्ड नम्बर 30 में आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए जाने को लेकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है। ग्रामीणों का आरोप है कि उनके साथ भेद भाव बरता जा रहा है। दरअसल प्रधानमंत्री जन अरोग्य योजना के तहत 2 मार्च से 12 मार्च तक शहर और गांव के विभिन्न वार्डों में कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाना है। जिसको लेकर ग्रामीण लगातार आयुष्मान कार्ड बना रहे लोगों के संपर्क में हैं। लेकिन उन्हें सिर्फ समय और दिन दिया जा रहा है। ऐसे में लोगों को लग रहा है की जिन लोगों द्वारा आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है वे टाल मटोल कर रहे हैं। आज कैंप की तारीख महज एक दिन शेष है, लिहाजा परेशान होकर ग्रामीणों ने प्रदर्शन किया है और प्रशासन से शिकायत करते हुए तत्काल कैंप लगाकर आयुष्मान कार्ड बनाने की मांग की है ताकि उन्हें भी इस योजना का लाभ मिल सके