हमारे बगहा पुलिस जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
यूजर्स का है मानना की 5 जी लॉन्च के बाद से यह स्थिति उत्पन्न हुई है
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, ब्यूरो न्यूज़)। बिहार सूबे के नवोदित पर्यटन नगरी वाल्मीकिनगर फोन यूजर्स इन दिनों नेटवर्क की बुरी स्थिति से खासे परेशान हो चले हैं। अमूमन सभी नेटवर्किंग का हाल बुरा है।
कॉल के बीच कॉल साइलेंट हो जा रहा है साथ ही कॉल ड्राप भी हो रहे हैं। वहीं नेटवर्क बहुत ही स्लो चल रहा है। यह स्थिति 5 जी लॉन्च होने के बाद से उत्पन्न हुई है। बतादें यह स्थिति तकरीबन एक माह से देखा जा रहा है। गंडक बराज,हॉस्पिटल एरिया,पाथवे,गिरीदर्शन,इको पार्क,झूला,जंगल कैम्प,जलसंसाधन विभाग स्थित ऊपरी शिविर,गेस्टहाउस,ई टाइप कॉलोनी,बैंक,गंडक प्रोजेक्ट्स ऑफिस एरिया में नेटवर्क नहीं के बराबर है । वहीं वाल्मीकिनगर की हृदयस्थली गोलचौक में भी नेटवर्क की समस्या हो रही है। हवाई अड्डा निवासी रिक्की गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता ने नेटवर्क की समस्या की बात बताते हुए कहा कि कभी कभी नेटवर्क गायब हो जा रहा है,बात करने के क्रम में मोबाइल साइलेंट हो जा रहा है। बात आधी समझ मे आती है और आधी बात मोबाइल साइलेंट के बीच खत्म हो जाती है। बतातें चलें कि वाल्मीकिनगर में आने वाले सैलानियों को भी इस समस्या से दो चार होना पड़ रहा है। जिओ नेटवर्क यूजर्स कई उपभोक्ताओं का कहना है कि इस बाबत शिकायतें भी की गई हैं लेकिन अबतक इस समस्या को दुरुस्त नहीं किया गया है। कॉल ड्रॉपिंग और कॉल साइलेंट्स की समस्या से यूजर्स परेशान हो रहे हैं।