वीटीआर वन प्रमंडल 2 के पोषक क्षेत्रो के थारू बहुल्य क्षेत्रों में वन विभाग के द्वारा लाभुकों के बीच बकरी वितरण किया गया
सन्तपुर और दरुआबारी के किसानों के बीच क्रमशः 20-20 बकरी और 2-2 बकरा कुल 44 बकरी का वितरण किया गया
रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम केंद्र सरकार की योजना के तहत किया जा रहा है
वाल्मीकि नगर से नंदलाल पटेल की रिपोर्ट :
– अमिट लेख
वाल्मीकिनगर/विटीआर। थाना क्षेत्र के वीटीआर वन प्रमंडल 2 के पोषक क्षेत्रो के थारू बहुल्य क्षेत्रों में वन विभाग के द्वारा लाभुकों के बीच बकरी वितरण किया गया। रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि यह कार्यक्रम केंद्र सरकार की योजना के तहत किया जा रहा है।
सन्तपुर और दरुआबारी के किसानों के बीच क्रमशः 20-20 बकरी और 2-2 बकरा कुल 44 बकरी का वितरण किया गया। रेंजर ने बताया कि गठित समिति के द्वारा जरूरतमंद गरीब किसानों को चयनित कर उनके बीच जीवकोपार्जन के लिए केंद्र सरकार की योजना के तहत वितरण किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि इस योजना के तहत पूर्व में भी कार्यक्रम के माध्यम से लाभुकों को साइकिल और सिलाई मशीन का वितरण किया जा चुका है। इन्होंने बताया कि इस तरह के मसौदे तैयार कर सरकार के पास एप्रूवल के लिए भेजा जाता है, तद्पश्चात लाभुकों को लाभान्वित किया जाता है। सन्तपुर के किसान नेता केदारनाथ काजी ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम के आयोजन से निश्चित ही गरीब किसानों को एक नई दिशा मिलेगी। सरकार व वन विभाग के द्वारा ऐसे कदम सराहनीय व स्वागत योग्य है।