AMIT LEKH

Post: चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को लेकर ये क्या बोल गए प्रशांत किशोर

चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा को लेकर ये क्या बोल गए प्रशांत किशोर

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

बीजेपी को भी लिया आड़े हाथ

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (विशेष खबर)। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान जल्द होने की उम्मीद है। हालांकि अभी तक बिहार के दोनों गठबंधनों में सीट शेयरिंग का फॉर्मला क्या होगा, इस पर सस्पेंश बना हुआ है। वहीं दूसरी ओर लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान और आरएलएम चीफ उपेंद्र कुशवाहा एनडीए के साथ रहेंगे या नहीं, इसे लेकर कयासों का दौर लगने लगा है। इस सवाल पर अब जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर का भी बयान सामने आया है। साथ उन्होंने बीजेपी पर भी तंज कसा है। बिहार में एनडीए के भीतर चिराग पासवान और उपेंद्र कुशवाहा के बने रहने का जारी संशय पर प्रशांत किशोर ने कहा है कि अगर कोई व्यक्ति दूसरे का कंधा पकड़ कर वैतरणी पार करना चाहता है, तो उन्हें सामने वाले के मर्जी के हिसाब से चलना होगा। वहीं बीजेपी पर तंज कसते हुए प्रशांत ने कहा कि जमीनी स्तर पर एनडीए नाम की कोई समुचित व्यवस्था नहीं है, एक ही ताकत है जिसके मदद से सब लोग अपना नाव पार कराते हैं उसका नाम है भाजपा। इसलिए भाजपा जैसे चाहेगी वैसे सभी को चलना पड़ेगा, अगर भाजपा के मुताबिक काम नहीं होता फिर उन्हें दूसरी तरफ जाना होगा। बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन का हिस्सा बीजेपी, जेडीयू और अविभाजित एलजेपी थी। बीजेपी और जेडीयू ने 17-17 सीटों पर चुनाव लड़ा था जबकि 6 सीटों पर एलजेपी चुनाव लड़ी थी। बीजेपी अपनी सभी 17 सीटें जीत गई थी जबकि जेडीयू को 16 सीटों पर कामयाबी मिली थी। साथ ही एलजेपी अपने कोटे की सभी 6 सीटें जीतने में कामयाब रही थी। इस बार एनडीए गठबंधन में बीजेपी, जेडीयू, जीतन राम मांझी की हम और उपेंद्र कुशवाहा की आरएलएम के अलावा एलजेपी के दोनों धड़े शामिल हैं। इस तरह एनडीए का कुनबा बड़ा हो गया है, लेकिन सभी अपने-अपने डिमांड से पीछे हटने को तैयार नहीं है। इसके चलते सीट शेयरिंग पर पेच फंस गया है।

Recent Post