AMIT LEKH

Post: अमित शाह पर लालू ने किया पलटवार तो भड़क उठे सम्राट चौधरी

अमित शाह पर लालू ने किया पलटवार तो भड़क उठे सम्राट चौधरी

हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भू माफियाओं को उलटा लटका देने वाले बयान पर आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने पलटवार किया है

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (विशेष समाचार)। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह द्वारा भू माफियाओं को उलटा लटका देने वाले बयान पर आरजेडी प्रमुख लालू यादव ने पलटवार किया है। लालू ने सोमवार को कहा कि कौन हैं अमित शाह? एक बार फंसे थे ना? फिर फंसेंगे। अब बीजेपी ने भी लालू यादव पर पलटवार किया है। बिहार के डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि लालू यादव ने कभी गंभीर बात नहीं कही। अमित शाह ने माफिया को संदेश दिया है कि अपराधी को छोड़ा नहीं जा सकता है। 24 घंटे में रिजल्ट मिल गया है। गौरतलब है कि ईडी ने लालू यादव के करीबी सुभाष यादव को रेत खनन मामले में शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया। गौरतलब है कि 2015 में बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर अमित शाह एक दिन की यात्रा पर पटना आए थे। पटना में गेस्ट हाउस के लिफ्ट अचानक फंस गया। लिफ्ट का दरवाजा जाम हो गया था और तमाम प्रयास के बाद भी खुल नहीं रहा था। लिफ्ट के अंदर ही अमित शाह भी थे। काफी मशक्कत के बाद आधे घंटे से अधिक समय के बाद लिफ्ट का दरवाजा खोला जा सका था। गौरतलब है कि शनिवार को बिहार दौरे पर आए अमित शाह ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला था। शाह ने चेतावनी देते हुए कहा था कि पिछड़ा-अतिपिछड़ा की जमीन पर कब्जा किया जा रहा है। बिहार में अब डबल इंजन की सरकार बन गई है। जमीन पर कब्जा करने की प्रवृति अब नहीं चलेगी। सरकार एक कमेटी बनाएगी और उसकी रिपोर्ट के आधार पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। भूमि माफियाओं को उल्टा लटकाकर सीधा कर दिया जाएगा।

Recent Post