AMIT LEKH

Post: पर्यटन नगरी में 112 की हेल्पलाइन आपातकालीन सेवा शुरू

पर्यटन नगरी में 112 की हेल्पलाइन आपातकालीन सेवा शुरू

हमारे बगहा पुलिस जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में हेल्प लाइन 112 की सुविधा मंगलवार से उपलब्ध हो गई है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा के वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में हेल्प लाइन 112 की सुविधा मंगलवार से उपलब्ध हो गई है। जिससे वाल्मीकिनगर वासियों में काफी हर्ष का माहौल है। बताते चलें कि बिहार सरकार द्वारा त्वरित एक्शन के लिए आपातकालीन हेल्प लाइन 112 वाहन की शुरुआत 6 जुलाई 2022 में की गई थी। परंतु इस सुविधा से वाल्मीकिनगर अबतक वंचित था। बतादें की वाल्मीकिनगर थाना भारत नेपाल अंतर्राष्ट्रीय सीमा पर अवस्थित है,साथ ही यह पर्यटन नगरी होने के कारण यहां देश विदेश से पर्यटक पहुंचते हैं।इसलिए इस सुविधा कीबीस क्षेत्र को नितांत आवश्यकता थी। इस सुविधा को उपलब्ध होने से आम लोगों में काफी खुशी देखी जा रही है। इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि पुलिस अधीक्षक सुशांत कुमार सरोज के निर्देश पर वाल्मीकिनगर थाना को आपातकालीन सेवा हेल्प लाइन डायल 112 वाहन की सेवा उपलब्ध हो गई है। जिससे आपातकालीन मौके पर काफी सहायता मिलेगी। इस सुविधा के होने से काफी सहायता मिलेगी। किसी भी आपात स्थिति में 112 की हेल्प लाइन पर कॉल करने की बात थानाध्यक्ष ने बताया। इसके लिए विशेष टीम है जो 24 घंटे आपातसेवा में तत्पर रहेंगे। इस अवसर पर निरीक्षक विजय प्रसाद राय, एसआई महेश कुमार, विनय कुमार सिंह, उदय सिंह, रविशंकर सिंह सहित अन्य पुलिस जवान मौजूद रहे।

Recent Post