AMIT LEKH

Post: एसएसबी जवानों ने किया योगाभ्यास 

एसएसबी जवानों ने किया योगाभ्यास 

हमारे बगहा पुलिस जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

सेंट जेवीयर स्कूली छात्र-छात्रा कार्यक्रम में शामिल हुए

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। एसएसबी जवानों को चुस्तदुरुस्त रखने के लिए खेलकूद से लेकर योगाभ्यास के नुख्से आजमाए जा रहे हैं।

फोटो : नसीम खान “क्या”

इसी क्रम में एसएसबी 21 वीं बटालियन के वाल्मीकिनगर स्थित गंडक बराज बी समवाय के जवानों ने योगाभ्यास किया । इस योगाभ्यास कार्यक्रम में स्थानीय सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने भी शामिल होकर इस का लाभ उठाया। बतादें,मंगलवार को एसएसबी 21वी बटालियन समवाय बी के द्वारा कंपनी कमांडर जंगराज सिंह के नेतृत्व में 7 दिवसीय योग शिविर का आयोजन किया गया जिसमे स्थानीय सेंट जेवियर्स स्कूल के बच्चों ने प्रतिभाग लिया इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के योग प्रशिक्षक के रूप में आयुष चिकित्सक डॉक्टर संजय सिंह ने बच्चो को योग का प्रशिक्षण के माध्यम से योग और स्वस्थ रहने हेतू उपाय बताए । इस मौके पर एसएसबी कंपनी कमांडर जंगराज सिंह एसएसबी जवान व सेंट जेवियर्स के शिक्षक अंकित,आकाश,धीरज सिंह शामिल हुए।

Recent Post