AMIT LEKH

Post: एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन

एक दिवसीय पशु बांझपन निवारण शिविर का आयोजन

हमारे बगहा पुलिस जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

वाल्मीकिनगर स्थित पिपरा कुटी में एक दिवसीय पशु चिकित्सा व बांझपन शिविर का आयोजन किया गया

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। अनुमंडल के वाल्मीकिनगर स्थित पिपरा कुटी में एक दिवसीय पशु चिकित्सा व बांझपन शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें कीड़े,भूख, घाव, डायरिया की दवा मुफ्त में दिया जा रहा है। हरनाटाड़, वाल्मीकिनगर व बगहा के प्रभारी पशु चिकित्सा पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि बिहार सरकार पशु चिकित्सा स्वास्थ्य विभाग के आदेशानुसार एक दिवसीय पशु बांझपन चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है। जिसमे भूख, घाव, कीड़े, डायरिया आदि बीमारी की दवा दी जा रही है।पशुपालकों ने चिकित्सा पदाधिकारी से सवाल करते हुए पूछा कि वैक्सीन लगने के बाद भी पशु बीमार पड़ रहे है ऐसा क्यों,पशु चिकित्सा पदाधिकारी आलोक कुमार ने बताया कि वैक्सीन से जानवरो में बीमारी के प्रति यूमिनीटी बढ़ाई जाती है, बीमारी की रोकथाम की कोशिश की जाती है।

Comments are closed.

Recent Post