हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
ज़ख़्मी हालत में किये गये रेफर
बारात जाने के दौरान हुई घटना स्थिति गंभीर
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र एवं जदिया थाना क्षेत्र में सोमवार की देर रात्रि में बारात जाने के दौरान बाइक का संतुलन बिगड़ने से तीन लोग बुरी तरह जख्मी हुए।
तीनों ज़ख्मियों को परिजनों के द्वारा आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया। जहां ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर आलोक राज ने प्राथमिक उपचार कर बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर कर दिया। जख्मी की पहचान थाना क्षेत्र के मचहा वार्ड नंबर 13 निवासी चंदन कुमार उम्र 20 वर्ष अपने बाइक से बारात जाने के दौरान मुख्य बाजार के चिलौनी पुल के समीप बाइक का संतुलन बिगड़ने से रोड पर गिरकर जख्मी हो गया। वही जदिया थाना क्षेत्र के रघुनाथपुर बघेली गंगाराम पासवान उम्र 32 वर्ष कोरिया पट्टी वार्ड नंबर 2 निवासी भूषण कुमार उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई। उक्त दोनों व्यक्ति बाइक से बराती जा रहे थे। जैसे ही जदिया गर्ल्स स्कूल के समीप पहुंचा तो बाइक का संतुलन बिगड़ने से रोड पर गिरकर बुरी तरह जख्मी हो गया।