AMIT LEKH

Post: जीविका दीदीयों की मतदान जागरूकता में अहम भूमिका

जीविका दीदीयों की मतदान जागरूकता में अहम भूमिका

हमारे जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

जिन बूथों पर 50% से कम मतदान हो रहा था। भ्रमण, पदयात्रा शपथ कार्यक्रम रंगोली आदि के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के राघोपुर प्रखंड में मंगलवार को विभिन्न पंचायतों परमानंदपुर, बायसी, धरहारा, चंपानगर, हुलाश, देवीपुर, अंतर्गत आगामी चुनाव में मतदाताओं की अधिकतम सहभागिता सुनिश्चित करने के उद्धेश्य से जीविका दीदियों द्वारा डोर-टू-डोर जिन बूथों पर 50% से कम मतदान हो रहा था। भ्रमण, पदयात्रा शपथ कार्यक्रम रंगोली आदि के माध्यम से मतदाता जागरूकता अभियान चलाया गया। इसी क्रम में संकल्प रैली व जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। जीविका दीदियों ने मतदान से जुड़े नारों के बीच जीविका दीदियों ने शपथ रंगोली के माध्यम से आम लोगों को मतदान की महत्ता को समझाया। इस कार्यक्रम में जीविका कर्मियों और कैडर ने हिस्सा लेकर दीदियों का मनोबल बढ़ाया।

Recent Post