हमारे विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
पटना डीएम ने सभी एसडीएम सहित सभी अधिकारियों को दिया सख्त निर्देश
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। जिलाधिकारी शीर्षत कपिल अशोक ने जिलान्तर्गत सभी अनुमंडल पदाधिकारियों, भूमि सुधार उप समाहर्ताओं तथा लोक शिकायत निवारण पदाधिकारियों को निबंधन अधिनियम, 1908 की धारा 82 एवं भारतीय मुद्रांक अधिनियम की धारा 27 के उल्लंघन के मामले में कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। दस्तावेजों के निबंधन के क्रम में संबंधित दस्तावेजों में गलत साक्ष्य विवरणी, कागजात तथा गलत पहचान-पत्र, भूमि पर अवस्थित संरचना को छुपाकर एवं भूमि को गलत प्रकृति, अवस्थिति को अंकित कर दस्तावेज का निबंधन कराने की प्रवृति पर रोक लगाने हेतु निबंधन अधिनियम, 1908 की धारा-82 एवं भारतीय मुद्रांक अधिनियम की धारा 27 का उल्लंघन करने वाले पक्षकारों के विरूद्ध विहित प्रावधानों के अन्तर्गत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी। डीएम ने संबंधित पदाधिकारियों को निर्देश दिया है कि यदि उक्त प्रावधान के उल्लंघन का मामला प्रकाश में आता है या परिवाद-पत्र प्राप्त होता है तो उसकी गहनता से जाँच करते हुए दोषी पदाधिकारी/कर्मी को चिन्हित कर प्रतिवेदन दें। दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी।