AMIT LEKH

Post: लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन और आईटीबीपी का फ्लैग मार्च

लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस प्रशासन और आईटीबीपी का फ्लैग मार्च

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

 

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। अगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर जिला प्रशासन पुरी तरह चौकस हो गया है। भारत नेपाल सीमा पर स्थित वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था कायम रखने, असामाजिक गतिविधि पर कड़ी नजर रखने, शांति पुर्ण और भयमुक्त माहौल का निर्माण करने, माओवादी प्रभावित क्षेत्रों में भयमुक्त वातावरण का निर्माण करने को लेकर भारतीय तिब्बत पुलिस बल के अधिकारी और जवानों और वाल्मीकिनगर पुलिस के द्वारा थाना क्षेत्र में फ्लैग मार्च की गई।

फोटो : नसीम खान “क्या”

इस बाबत जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष विजय प्रसाद राय ने बताया कि पड़ोसी राज्य यूपी, नेपाल सहित अन्य क्षेत्रों से लोकसभा क्षेत्र सटा हुआ है।खुली सीमा क्षेत्र होने के कारण वाल्मीकिनगर क्षेत्र में लगातार लोगों का आवा गमन हो रहा है। थाना क्षेत्र में विधि व्यवस्था को कायम रखने,भय मुक्त माहौल का निर्माण करने के उद्देश्य से आई टीबीपी के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के मुख्य मार्ग, हर चौक-चौराहे सहित गली मोहल्ले में फ्लैग मार्च की गई। ताकि अपराध और अपराधियों पर नकेल कसा जा सके।
साथ ही सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए सादे और वर्दी में पुलिस जवान को हर भीड़ वाले जगहों पर तैनात किया जाएगा। आईटीबीपी का नेतृत्व सब इंस्पेक्टर योगेन्द्र सिंह कर रहे थे। संयुक्त पेट्रोलिंग के माध्यम से लोगों को जागरुक करते हुए बताया गया कि किसी भी प्रकार के संदिग्ध वस्तु या अनजान व्यक्ति जिसकी एक्टिविटी संदिग्ध लगे को देखते ही तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दें। ताकि अपराध को घटित होने से पहले नियंत्रित किया जा सके। इस मौके पर पुलिस इंस्पेक्टर विजय प्रसाद राय, महेश कुमार, रवि शंकर सिंह, राजेश कुमार आनंद सहित अन्य अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

Recent Post