AMIT LEKH

Post: पश्चिम चंपारण के 5 रेंज क्षेत्र के बेरोजगारों को काहुस संस्था रोजगार मुहैया कराएगा

पश्चिम चंपारण के 5 रेंज क्षेत्र के बेरोजगारों को काहुस संस्था रोजगार मुहैया कराएगा

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

17 वनवर्ती गांवों में माइक्रो प्लान के तहत काहुस (छोटे नागपुर आदिवासी उत्थान समिति) के द्वारा लघु उद्योग के माध्यम से रोजगार मुहैया कराने को लेकर कार्यवाई शुरू कर दी गई है

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला 

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो न्यूज़)। पश्चिम चंपारण स्थित वाल्मीकि टाइगर रिजर्व के पांचों रेंज के सभी 17 वनवर्ती गांवों में माइक्रो प्लान के तहत काहुस (छोटे नागपुर आदिवासी उत्थान समिति) के द्वारा लघु उद्योग के माध्यम से रोजगार मुहैया कराने को लेकर कार्यवाई शुरू कर दी गई है।

फोटो : नसीम खान “क्या”

इसके तहत वनवर्ती गांव में सर्वे कर समिति बनाई जाएगी इसके उपरांत रोजगार मुहैया कराने का काम संस्था करेगी। इसी दौरान वीटीआर के वनवर्ती गांव सोहरिया और दरुआबारी में संस्था द्वारा बैठक का आयोजन कर लोगों को आत्मनिर्भर होने के लिए रोजगार के बारे में बताया गया। इसकी जानकारी देते हुए काहुस संस्था के प्रशिक्षक अजय कुमार, पटना कार्यालय ने बताया कि काहुस संस्था की स्थापना जून 1995 में किया गया था। जिसके दो मुख्यालय बिहार के पटना और झारखंड के पलामू में है। ये संस्था बिहार और झारखंड के वनवर्ती इलाकों में समिति का गठन कर रोजगार मुहैया कराती है। जिसके लिए माइक्रो प्लान तैयार किया जाता है। समिति के सदस्यों को संस्था द्वारा प्रशिक्षण, उत्पादन और बिक्री की व्यवस्था किया जाता है। इस के माध्यम से लोगों के लिए पापड़, तिलौरी, बड़ी, अदौड़ी, सिलाई, अगरवत्ती, कढ़ाई, मशरूम उत्पादन जैसे अन्य तरह के लघु उद्योग लगा कर प्रशिक्षण देकर रोजगार मुहैया कराती है। ताकि, लोगों को रोजगार मिल सके और स्वावलंबी बन सके। इस मौके पर संस्था के सर्वेयर विकाश कुमार, महेंद्र राम, श्याम बिहारी राम, वनरक्षी गजेंद्र कुमार, ओम प्रकाश कुमार सिंह, सुनील कुमार यादव, ईडीसी अध्यक्ष राजेश काजी, गुमास्ता वंशराज महतो, सकलदेव महतो, संतोष काजी, विजय कुमार महतो, रामधनी गुरु सहित दर्जनों की संख्या में महिला पुरुष मौजूद रहे।

Recent Post