उप-संपादक मोहन सिंह की कलम से :
चनपटिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ₹25000 का इनामी एवं आधा दर्जन कांडों का वांछित अपराधी को धर दबोचा है
न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण
मोहन सिंह
– अमिट लेख
बेतिया, (विशेष खबर)। चनपटिया पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ₹25000 का इनामी एवं आधा दर्जन कांडों का वांछित अपराधी को धर दबोचा है। उक्त जानकारी देते हुए सदर सीडीपीओ महताब आलम ने बताया कि गुप्त सूचना मिली कि वर्षों से फरार 25000 का इनामी अपराधी रवि कुमार सिंह उर्फ सावन सिंह चनपटिया थाना के कैथलिया चौक पर देखा गया है। सूचना के आलोक में चनपटिया थाना अध्यक्ष के नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश दिया गया। टीम द्वारा छापामारी कर करीब आधा दर्जन कांडों का वांछित एवं 25000 का इनामी रवि कुमार सिंह को पुलिस में गिरफ्तार कर लिया। जो चनपटिया थाना क्षेत्र के सेनुवरिया निवासी अजय कुमार सिंह का पुत्र बताया जाता है। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी मारपीट करने एवं फायरिंग करने समेत करीब आधा दर्जन आर्म्स एक्ट के मामले में फरार चल रहा था। जिस पर जिला पुलिस ने ₹ 25000 का इनाम घोषित कर रखा था।