महराजगंज ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :
घुघली थाना प्रभारी योगेश सिंह ने सीआईएसएफ के जवानों और चौकी प्रभारियों संग संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा का अहसास दिलाया
न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज
तैयब अली चिश्ती
– अमिट लेख
महराजगंज, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जनपद के घुघली थाना प्रभारी योगेश सिंह ने सीआईएसएफ के जवानों और चौकी प्रभारियों संग संवेदनशील इलाकों में फ्लैग मार्च कर सुरक्षा का अहसास दिलाया।
थाना प्रभारी ने बताया कि यह फ्लैग मार्च घुघली थाना क्षेत्र बारी गाँव चौराहे से होते हुए ग्राम महान खोर उर्फ बड़हरा फार्म होते निकाला किया गया।
इस फूट पेट्रोलिंग का उद्देश्य बीते दिनों सीएए कानून लागू होने पर और साथ ही साथ आगामी लोकसभा चुनाव व होली, रमजान जैसे त्योहारों में शांति व्यवस्था कायम रखने और क्षेत्र की जनता की सुरक्षा के दृष्टिकोण से फूट पेट्रोलिंग जवानों संग की जा रही है।
जिससे आम जनमानस में सुरक्षा का अहसास दिलाया जा सके। और त्योहार को सकुशल संपन्न कराया जा सके। साथ ही साथ आगामी लोकसभा चुनाव को भी सकुशल संपन्न कराया जा सके।
इस फूट पेट्रोलिंग के दौरान थाना प्रभारी योगेश सिंह, चौकी प्रभारी जखीरा विवेक सिंह, सहित अन्य पुलिस के जवान और सीआईएसएफ के जवान मौजूद रहे।