AMIT LEKH

Post: डीएम और एसपी ने नवनिर्मित शिव मंदिर का विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर किया उद्घाटन

डीएम और एसपी ने नवनिर्मित शिव मंदिर का विधि-विधान से पूजन-अर्चन कर किया उद्घाटन

महराजगंज ब्यूरो तैयब अली चिश्ती की रिपोर्ट :

जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा घुघली थाना परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर का उद्घाटन किया गया

न्यूज़ डेस्क, जनपद महराजगंज 

तैयब अली चिश्ती

– अमिट लेख

महराजगंज, (ब्यूरो न्यूज़)। जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा घुघली थाना परिसर में नवनिर्मित शिव मंदिर का उद्घाटन किया गया।

फोटो : तैयब अली चिश्ती

दोनो अधिकारियों ने नवनिर्मित शिव मंदिर में पूजन-अर्चन किया और जनपद की शांति, सुरक्षा एवं विकास की कामना की। दोनों अधिकारियों ने थाना परिसर का निरीक्षण किया और थाना परिसर को अधिक सुरक्षित व व्यवस्थित बनाने हेतु आवश्यक निर्देश दिया।
जिलाधिकारी महोदय ने थाना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था की भी जानकारी ली। पुलिस अधीक्षक महोदय ने चुनाव के दृष्टिगत विशेष सजगता और सतर्कता बरतने का निर्देश दिया और कहा कि अराजक तत्वों पर कड़ी निगाह रखें व आवश्यक होने पर उचित धाराओं में पाबंद करने की कार्यवाही करें। उद्घाटन के अवसर पर सीओ सदर आभा सिंह, थानाध्यक्ष योगेश कुमार सिंह, वीरेंद्र सिंह सहित थानाकर्मी उपस्थित रहे।

Recent Post