जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
मंगलवार की देर रात्रि में एक बींस वर्षीय युवती सर्पदंश से जख्मी हो गई
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिमरिया पंचायत के कुम़ियाही वार्ड नंबर 11 में मंगलवार की देर रात्रि में एक बींस वर्षीय युवती सर्पदंश से जख्मी हो गई। परिजनों के द्वारा जख्मी युवती को आनन-फानन में अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया जहां मौके पर तैनात डॉक्टर उमेश कुमार की देखरेख में प्राथमिक उपचार किया जा रहा है। ज़ख़्मी युवती की पहचान थाना क्षेत्र के सिमरिया पंचायत के कुमियाही वार्ड नंबर 11 निवासी नीतु कुमारी उम्र 20 वर्ष के रूप में हुई परिजनों ने बताया कि जख्मी अपने दरवाजे पर से घर जाने के दौरान आंगन में सर्पदंश का शिकार हो गई।