विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय कू रिपोर्ट :
ब्रिजकिशोर प्रसाद का 10 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार का करंट लगने से पूरी तरह से बेहोश हो गया वहीं आसपास के लोगों ने पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित किया
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (ब्यूरो न्यूज़)। पूर्वी चम्पारण जिला के पकडीदयाल नगर पंचायत वार्ड नंबर 15 निवासी ब्रिजकिशोर प्रसाद का 10 वर्षीय पुत्र विशाल कुमार का करंट लगने से पूरी तरह से बेहोश हो गया वहीं आसपास के लोगों ने पकड़ीदयाल अनुमंडलीय अस्पताल लाया जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद मृत घोषित किया। विशाल के पिता ब्रिजकिशोर प्रसाद किसान का काम करते है। विशाल दो भाई तीन बहन में तीसरे नंबर पर था। विशाल कुमार तीसरी कक्षा में पढ़ाई करता था, आसपास के लोगों ने बताया की बहुत ही होनहार और अच्छा बच्चा था। करंट लगने से उसकी मौत हो गई। वहीं, पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। मौत की खबर सुनते ही मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया। माता और पिता का रो-रो कर बुरा हाल है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए थाना प्रभारी अंजू कुमारी ने बताया की करेंट लगने से 10 वर्षीय बच्चे की मौत हुई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मौत का कारण स्पष्ट हो पाएगा। मौके जवाहर प्रसाद वार्ड पार्षद प्रतिनिधि अकिन्दर प्रसाद के साथ सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।