AMIT LEKH

Post: केसरीया फ्लिपकार्ट कार्यालय लूटकांड का मुख्य सरगना गिरफ्तार

केसरीया फ्लिपकार्ट कार्यालय लूटकांड का मुख्य सरगना गिरफ्तार

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

पकडा गया अपराधी चन्देश्वर राय टाॅप टेन अपराधियों की लिस्ट मे शामिल

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी, (विशेष रिपोर्ट)। चकिया एसडीपीओ के नेतृत्व में जिला के टॉप टेन अपराधियों में शामिल एक अपराधी को एसटीएफ के सहयोग से पुलिस ने गिरफ्तार किया है। फरार चल रहे गिरफ्तार अपराधी पर पुलिस ने 25 हजार का इनाम भी रखा था। गिरफ्तार अपराधी मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव का चंदेश्वर राय उर्फ़ चंदेश्वर कुमार उर्फ़ धर्मेन्द्र कुमार पिता जगरनाथ राय बताया जाता है। इसकी जानकारी एसडीपीओसत्येंद्र कुमार सिंह ने अपने कक्ष में एक प्रेसवार्ता के दौरान दी। बताया कि गुप्त सुचना मिली थी कि उक्त अपराधी जो बीते वर्ष 12 अप्रेल को केसरिया के हमीदपुर स्थित फ्लिपकार्ट कार्यालय के लुटकांड में शामिल था। वह अपने गांव में ही है। पुलिस ने एसडीपीओ के नेतृत्व में व एसटीएफ के सहयोग से छापामारी कर उक्त अपराधी को उसके घर से ही गिरफ्तार कर लिया। बताया कि फ्लिपकार्ट कार्यालय में लूट के दौरान अपराधियों ने दो लाख 41 हजार नगद, पैनकार्ड, मोबाईल व लूट कि घटना को अंजाम देकर भागते समय एक राहगीर का बाइक भी छीन कर फरार हो गया था। उन्होंने बताया कि उक्त अपराधी मुजफ्फरपुर जिले के टॉप टेन अपराधियों के श्रेणी में है व पुलिस ने उस पर 25 हजार का इनाम भी रखा हुआ है। साथ ही बताया कि गिरफ्तार उक्त अपराधी पर साहेबगंज थाना में आर्म्स एक्ट व केसरिया थाना में आर्म्स एक्ट, लूट कांड सहित अन्य अपराध में वांछित व फरार था। पुलिस उक्त अपराधी को न्यायिक हिरासत में मोतिहारी भेज दिया। छापामारी में चकिया एसडीपीओ सत्येंद्र कुमार सिंह के अलावे पु नि सह थानाध्यक्ष उदय कुमार, परि. पु अ नि ओम पाल, एसटीएफ बल सहित सशस्त्र पुलिस बल शामिल थे।

Recent Post