AMIT LEKH

Post: स्कूल जा रही छात्रा को बीच रास्ते से उठा ले गए मनचले, 3 घंटे तक कैद में रखा

स्कूल जा रही छात्रा को बीच रास्ते से उठा ले गए मनचले, 3 घंटे तक कैद में रखा

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

छात्रा को रोककर पिस्टल सटाकर चार पहिया वाहन में जबरन बैठा, तीन घंटे कैद में रख मारपीट करने व जबरन शादी करने के लिए प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना, (विशेष खबर)। आलमगंज थाना क्षेत्र में पढ़ाई करने जा रही छात्रा को रोककर पिस्टल सटाकर चार पहिया वाहन में जबरन बैठा, तीन घंटे कैद में रख मारपीट करने व जबरन शादी करने के लिए प्रताड़ित करने का मामला प्रकाश में आया है। शादी नहीं करने पर बदमाश ने चेहरे को तेजाब फेंक कर जलाने की धमकी दी है। थानाध्यक्ष राजीव कुमार ने गुरुवार की शाम बताया कि आरोपित का मोबाइल बंद आ रहा है। आरोपित युवक की खोजबीन में पुलिस जुटी है। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि घर से वह आलमगंज स्थित शैक्षणिक संस्थान में पढ़ाई करने जाती थी। कुछ माह से कालेज आने-जाने के दौरान नया गांव का संतोष कुमार उर्फ गोल्डन पीछा कर अश्लील टिप्पणी करता था। विरोध करने पर अपशब्द कहता था। पीड़िता के अनुसार, नौ मार्च को महाविद्यालय जाने के क्रम में दस बजे दिन में जल्ला रोड में संतोष ने रोककर जबरन पिस्तौल सटाकर शादी की नीयत से चार पहिया वाहन पर बैठा लिया। पीड़िता ने पुलिस को बताया है कि बदमाश ने वीडियो बनाते हुए धमकी देते हुए कहा कि तुम मुझसे शादी नहीं करोगी तो चेहरे पर तेजाब फेंककर जला देंगे। पीड़िता द्वारा शादी का विरोध करने पर बदमाश ने किसी अंजान जगह ले जाकर दो-तीन घंटे कैद में रख मारपीट की। पढ़ाई के लिए कालेज जाने से मना करने पर पीड़िता ने स्वजनों को आपबीती सुनाई। थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपित का मोबाइल बंद रहने से उसका लोकेशन नहीं मिल पा रहा है। जल्द ही आरोपित को गिरफ्तार किया जाएगा।

Recent Post