AMIT LEKH

Post: विभिन्न जगह पर मारपीट के दौरान एक महिला सहित दो जख्मी इलाजरत

विभिन्न जगह पर मारपीट के दौरान एक महिला सहित दो जख्मी इलाजरत

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

बबीता देवी ने बताई की हरि मंडल और संजीत मंडल आपस में फरिकेन हैं

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जिले के त्रिवेणीगंज नगर परिषद क्षेत्र में शनिवार की सुबह जमीनी विवाद को लेकर कहा सुनी के दौरान एक व्यक्ति को मारपीट कर जख्मी कर दिया। जख्मी की पहचान पंचायत पथरा गौरधय टोला मुसहरनियां वार्ड नंबर 7 निवासी बौआ लाल मंडल उम्र 40 वर्ष के रूप में हुई। जख्मी की पत्नी बबीता देवी ने बताई की हरि मंडल और संजीत मंडल आपस में फरिकेन हैं। हम लोगों को जमीन का मापी पूर्व में अमीन के द्वारा तय कर दिया गया था। फिर भी हमारे फरिकेन के द्वारा जबरदस्ती किया जा रहा था। जिसको लेकर कहा सुनी के दौरान हमारे पति को मारपीट कर जख्मी कर दिया। वही, नगर परिषद क्षेत्र डपरखा वार्ड नंबर 24 में पारिवारिक विवाद में एक महिला को पीट कर जख्मी कर दिया। ज़ख़्मी की पहचान डपरखा वार्ड नंबर 24 निवासी बेबी कुमारी उम्र 30 वर्ष के रूप में हुई। दोनों जख्मी को अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कर डॉक्टर बी एन पासवान के द्वारा प्राथमिक उपचार किया जा रहा है।

Recent Post