विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :
बालू कारोबारी पुंज सिंह के ठिकानों पर छापेमारी
न्यूज डेस्क, राजधानी पटना
दिवाकर पाण्डेय
– अमिट लेख
पटना, (विशेष ब्यूरो)। बालू कारोबार से जुड़े मामलों में एक बार फिर से प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने पटना से लेकर आरा तक रेड मारी है। ब्रॉडसंस कंपनी के जुड़े लोगों के ठिकानों पर ईडी की टीम पहुंची है। और छापेमारी कर रही है। इस मामले में बालू कारोबारी पुंज सिंह के आरा स्थित ठिकानों पर ईडी की टीम ने छापा मारा है। आज तड़के ही ईडी की टीम कार्रवाई के लिए पहुंची थी। बालू कारोबार में भ्रष्टाचार से जुड़े मामलों की जांच कर रही ईडी की टीम ने आज पटना से आरा तक छापेमारी की। इस दौरान ब्रॉडसन्स कंपनी के निदेशक रह चुके पुंज सिंह के ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। जानकारी के मुताबिक पुंज सिंह पहले से जांच एजेंसी की रडार पर थे। इससे पहले बालू के अवैध कारोबार को लेकर कई राजनेताओं पर भी ईडी का शिकंजा कस चुका है। कुछ दिन पहले ही ईडी ने जेडीयू एमएलसी राधा चरण सेठ पर भी कार्रवाई की है और इसी महीने लालू यादव के करीबी राजद नेता सुभाष यादव के ठिकानों पर छापेमारी की थी। जिनके आलीशान घर से करोड़ों में कैश बरामद हआ था। सुभाष यादव न्यायिक हिरासत में है। ईडी की टीम भ्रष्टाचार के मामले में लगातार जांच कर रही है। इस पूरे मामले में ब्रॉडसन्स कंपनी का नाम आ रहा है। और पुंज सिंह इसी कंपनी के डायरेक्टर के पद पर भी रह चुके हैं। कुछ दिन पहले ही ईडी ने ब्रॉडसन के एक अधिकारी अशोक कुमार और अजय राय के भी ठिकानों पर छापेमारी की थी। और अब पुंज सिंह के ठिकानों पर रेड कर रही है। इस मामले में सुभाष यादव की गिरफ्तारी हो चुकी है। जो बालू के कारोबार से जुड़ी ब्रॉडसन कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के निदेशक हैं। जिनके आलीशान घर की चर्चा पूरे शहर में है। रेड के दौरान घर से दो करोड़ कैश और कागजात बरामद हुए थे।