AMIT LEKH

Post: चकिया में मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

चकिया में मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

मुजफ्फरपुर के समन्वय प्रोफेसर डॉ० वीरेंद्र चौधरी ने चकिया में मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
मोतिहारी, (ब्यूरो न्यूज़)। पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया अनुमंडल स्थित एसआरएपी महाविद्यालय परिसर से राष्ट्रीय सेवा योजना बी आर ए बी यू मुजफ्फरपुर के समन्वय प्रोफेसर डॉक्टर वीरेंद्र चौधरी के द्वारा मतदाता जागरूकता रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। जिसका नेतृत्व प्रोफेसर डॉक्टर रंजीत कुमार दिनकर प्रोफेसर रमाकांत पांडे डॉक्टर संजीव कुमार राम डॉक्टर संतोष आनंद कर रहे थे। कार्यक्रम पदाधिकारी ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा गणतंत्र है। गणतंत्र की सबसे बड़ी विशेषता मतदान है। जो, हर एक नागरिक को प्राप्त है। इसका सही प्रयोग व दिशा के लिए जागरुकता जरूरी है। हम सभी नागरिकों को मतदान के कर्तव्य का निर्वहन करना चाहिए। तो वही समन्वयक डॉक्टर चौधरी ने कहा कर्तव्य और अधिकार एक ही सिक्के के दो भाग है, मतदान हमारा अधिकार है, तो सही मतदान करने में सहयोग करना हमारा कर्तव्य है। मतदान सभी को करके अपने कर्तव्य एवं जिम्मेवारी का निर्वहन करना चाहिए। कार्यक्रम का सफल संचालन कल्याणी कुमारी एवं अजय कुमार सिन्हा ने किया। रैली में उपेंद्र कुमार अजीत कुमार कमलेश यादव साजिद विपिन रवि शनि शशांक सत्यम रिजवाना खातून आदि उपस्थित थे।

Recent Post