AMIT LEKH

Post: मोतिहारी में जदयू नेता पर महादलित महिला ने कपड़े फाड़ने का लगाया आरोप

मोतिहारी में जदयू नेता पर महादलित महिला ने कपड़े फाड़ने का लगाया आरोप

विशेष ब्यूरो बिहार दिवाकर पाण्डेय की रिपोर्ट :

वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

न्यूज डेस्क, राजधानी पटना

दिवाकर पाण्डेय

– अमिट लेख
पटना/मोतिहारी, (ब्यूरो रिपोर्ट)। जदयू के प्रदेश किसान प्रकोष्ठ के महासचिव का महादलित महिला का बीच सड़क पर चीरहरण व मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में जदयू नेता महिला के साथ हाथापाई करते व हाथ पकड़े देखे जा रहा है। वही महिला बार बार कपड़ा फाड़ने के आरोप लगाकर हल्ला कर रही है। वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो पर सोशल मीडिया पर लोग तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। वही छतौनी थाना अध्यक्ष ने बताया कि महिला के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है। वही जदयू नेता के तरफ से भी रुपया छीनने का प्राथमिकी दर्ज कराया गया है। हालाकि “अमिट लेख” इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। महिला के अनुसार जदयू नेता बीरेंद्र पटेल बहला फुसला कर उसका जमीन रजिस्ट्री करवा लिया। इसके बाद रुपया मांगने के बाद भी नही दिया जा रहा है। वही रुपया मांगने पर बीच सड़क पर मारपीट व दुर्व्यहार के साथ साथ कपड़ा फाड़ दिया गया। वही थाना अध्यक्ष ने बताया कि दोनों के बीच रुपया लेन देन का दोनो के बीच पूर्व से विवाद चल रहा है। एक पक्ष ने रुपया छीनने का आरोप लगाकर आवेदन दिया है। वही दूसरा पक्ष महिला ने कपड़ा फाड़ने व मारपीट करने का आरोप लगाकर आवेदन दिया है। दोनो के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई किया जा रहा है।

Recent Post