AMIT LEKH

Post: 50 दिन की एनडीए सरकार के कार्यकाल में एक बड़ा बदलाव हुआ : सांसद

50 दिन की एनडीए सरकार के कार्यकाल में एक बड़ा बदलाव हुआ : सांसद

उप-संपादक मोहन सिंह की रिपोर्ट :

प्रदेश में 50 दिन की एनडीए सरकार के कार्यकाल में एक बड़ा बदलाव हुआ है और तेजी से विकास का कार्य हो रहा है

न्यूज़ डेस्क, जिला पश्चिम चम्पारण

मोहन सिंह

– अमिट लेख

बेतिया, (विशेष न्यूज़)। प्रदेश में 50 दिन की एनडीए सरकार के कार्यकाल में एक बड़ा बदलाव हुआ है और तेजी से विकास का कार्य हो रहा है। इसी कड़ी में सुगौली से लेकर चनपटिया तक सिकरहना नदी में 239 करोड़ की लागत से एक बांध का निर्माण किया जाएगा। इस बांध के बन जाने से चंपारण के लोगों को बाढ़ से निजात मिलेगी। उक्त जानकारी देते हुए पश्चिम चंपारण के सांसद एवं प्रदेश के पूर्व भाजपा अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कही। इस बांध निर्माण कार्य का श्रेय बेतिया विधायक पशुपालन एवं मत्स्य पालन मंत्री रेणु देवी चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह एवं नौतन विधायक नारायण प्रसाद का रहा है। जिनके अथक प्रयास और परिश्रम के कारण ही यह योजना शुरू होने जारी है। जिसमें समय-समय पर मेरा भी योगदान रहा है ।उन्होंने कहा कि इस बांध के निर्माण कार्य में बाहर से मिट्टी नहीं लाई जाएगी, बल्कि नदी में भरे गाद व सिल्ट को काट कर ही इस बांध का निर्माण किया जाएगा ।आगे उन्होंने कहा कि एमजेके कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं को नामांकन एवं परीक्षा आदि के लिए फॉर्म भरने मुजफ्फरपुर यूनिवर्सिटी नहीं जाना पड़ेगा। इसके लिए कॉलेज परिसर में ही एक्सटेंशन काउंटर खुलने जा रहा है। जिसकी मांग अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद पूर्व से ही कुलपति महोदय से मांग करते आ रहा था। इस मौके पर चनपटिया विधायक उमाकांत सिंह आदि भाजपा नेता उपस्थित रहे।

Comments are closed.

Recent Post