जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
जहर खाने की जानकारी के बाद पति और परिजनों द्वारा आनन फानन में उपचार के लिए वाल्मीकिनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। सीमा से सटे पड़ोसी देश नेपाल के बनकटी मलाही टोला वार्ड नंबर 5 सुस्ता नेपाल के रहने वाले अमेरिका बीन और पत्नी मीना देवी के बीच सोमवार की सुबह आपसी झगड़े में मीना देवी ने गुस्से में घर में रखे चूहे मारने की दवा खा ली। तबीयत बिगड़ने पर जहर खाने की जानकारी के बाद पति और परिजनों द्वारा आनन फानन में उपचार के लिए वाल्मीकिनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। जहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर नंदकिशोर सैनी के द्वारा महिला का उपचार किया जा रहा है। समाचार संकलन तक महिला का उपचार जारी था। डॉक्टर सैनी ने बताया कि महिला की स्थिति में सुधार हो रहा है।