जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :
भूटी यादव खान तीन वर्षीय पुत्र बुधन कुमार अपनी दादी के साथ वाल्मीकिनगर लव कुश घाट स्थित रिश्तेदार के यहां आया था
न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला
नसीम खान “क्या”
– अमिट लेख
बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट : बगहा- 2 सेमरा थाना के बजडा गांव निवासी भूटी यादव खान तीन वर्षीय पुत्र बुधन कुमार अपनी दादी के साथ वाल्मीकिनगर लव कुश घाट स्थित रिश्तेदार के यहां आया था। सोमवार के सुबह मुंह धोने वाले ब्रश से खेलने के क्रम में बच्चे के गले में ब्रश का अगला टुकड़ा टूट कर फंस गया, जिससे उसे गंभीर तकलीफ होने लगी।आनन फानन में परिजनों के द्वारा उसे उसे टंकी बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में ले जाया गया। जहां बच्चे का प्राथमिक उपचार जारी है। निजी क्लीनिक के डॉक्टर ने बताया कि प्राथमिक उपचार के बाद कड़ी मशक्कत के बाद बच्चे के गले से ब्रश का टुकड़ा सुरक्षित निकाल लिया गया है। बच्चे की स्थिति अब सामान्य है ।