AMIT LEKH

Post: बगहा : प्रसूता की मौत के बाद मचा बवाल

बगहा : प्रसूता की मौत के बाद मचा बवाल

जिला ब्यूरो नसीम खान “क्या” की रिपोर्ट :

अवैध नर्सिंग होम्स के संचालक और अस्पतालकर्मी हुए फरार

न्यूज़ डेस्क, बगहा पुलिस जिला

नसीम खान “क्या”

– अमिट लेख

बगहा, (ब्यूरो रिपोर्ट)। बगहा में प्रसूता की मौत के बाद बवाल मचा है। घटना के बाद रातों रात ग़ायब हो गए डॉक्टर, संचालक और अस्पतालकर्मी। दरअसल नेपाल औऱ यूपी सीमा पर स्थित बेतिया गोरखपुर मुख्य सड़क एनएच 727 किनारे बगहा शहर के बीचो बीच नगर थाना व अनुमंडल अस्पताल के करीब संचालित सूरज हॉस्पिटल व बालाजी ट्रामा सेंटर नामक निजी अस्पताल इस घटना के बाद से अचानक ग़ायब हो गया है। रातों रात अवैध क्लिनिक लेकर संचालक भाग खड़े हुए हैं। आरोप है की एसडीएच बगहा की आशाकर्मी के झांसे में आकर इस निजी क्लिनिक में मरीज लेकर परिजन पहुँचे थे जहाँ दर्द से कराह रहीं प्रसव पीड़िता का ज़बरन ऑपरेशन कर पेट खोल दिया गया औऱ महिला की बिगड़ती स्थिति देखकर परिजनों को बरगला कर मोटी रकम भी वसूल की गईं लेकिन फ़िर भी प्रसूता की हालत गंभीर थी। लिहाजा परिजनों नें उसे रेफर करवाया जिसके बाद बेतिया औऱ मोतिहारी के अस्पतालों में चक़्कर काटना पड़ा फ़िर भी प्रसूता की जान नहीं बचाई जा सकी । क्योंकि गलत तरीको से उसका शैल्य क्रिया किया गया था वह भी बगैर समुचित मेडिकल जाँच रिपोर्ट के तभी तो उसकी जान पर बन आई औऱ आख़िरकार उसकी जान नहीं बचाई जा सकी। लिहाजा अवैध तरिके से संचालित सूरज हॉस्पिटल व बालाजी ट्रामा सेंटर के संचालक पर लोग कार्रवाई की मांग कर रहे गोलबंद हुए हैं।बतादें की महज महीने भर में कई प्रसव पीड़िता मरीजों को यहाँ जान गवानी पड़ी है तब जाकर लोगों के सब्र का बांध टूट पड़ा है तभी तो मृत मरीज के परिजनों के साथ साथ ख़ुद मकान मालिक भी विरोध में उत्तर आईं हैं।इधर नीम हकीम द्वारा जान माल की क्षति पर आक्रोश भड़का है औऱ लोग प्रवीन तिवारी व मनोज यादव पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं जो अवैध तरिके से इस नर्सिंग होम को चला रहे थे। अब बगहा अनुमंडल अस्पताल के डीएस डॉ के बीएन सिंह नें लिखित शिकायत के बाद निश्चित तौर पर कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया है। क्योंकि अभी अस्पताल ही लेकर चिकित्सक व कर्मी फरार हैं जिन तक पहुंचना भी प्रशासन के लिए किसी चुनौती से कम नहीं है।

Recent Post