जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :
पुलिस ने रविवार की देर रात्रि में विभिन्न जगहों में छापामारी कर शराब मामले के प्राथमिकी नामजद चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया
न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल
संतोष कुमार
– अमिट लेख
सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में पुलिस ने रविवार की देर रात्रि में विभिन्न जगहों में छापामारी कर शराब मामले के प्राथमिकी नामजद चार अभियुक्त को गिरफ्तार किया। मिली जानकारी के अनुसार शराब मामले के कांड संख्या 102/24 के नामजद अभियुक्त नगर परिषद डपरखा वार्ड नंबर 24 निवासी दिलेच सरदार उम्र 39 वर्ष,सुलेच सरदार उम्र 46 वर्ष,बिलेच सरदार उम्र 42 वही कांड संख्या 69/24 के नामजद अभियुक्त पंचायत लतौना दक्षिण टोला शिवनगर वार्ड नंबर 10 निवासी प्रमोद सरदार उम्र 26 वर्ष को गिरफ्तार किया गया। पूछने पर थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने जानकारी देते हुए बताया शराब मामले के फरार चार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में सुपौल जेल भेज दिया गया।