AMIT LEKH

Post: सेविकाओं ने घर-घर जाकर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

सेविकाओं ने घर-घर जाकर चलाया मतदाता जागरूकता अभियान

जिला ब्यूरो संतोष कुमार की रिपोर्ट :

जदिया के वार्ड 17 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 269 के सेविकाओं ने घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाई

न्यूज़ डेस्क, जिला सुपौल

संतोष कुमार

– अमिट लेख

सुपौल, (ब्यूरो न्यूज़)। जिले के त्रिवेणीगंज अनुमंडल क्षेत्र जदिया थाना अंतर्गत वार्ड 17 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 269 के सेविकाओं ने घर-घर जाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाई।

फोटो : संतोष कुमार

अभियान के दौरान महिला पर्यवेक्षिका श्रीमती ब्यूटी कुमारी के द्वारा सेविकाओं को सत प्रतिशत हर एक आंगनवाड़ी सेविका अपने-अपने पोषक क्षेत्र में मतदाता जागरूकता अभियान चलाकर मतदाताओं को जागरूक किया गया। और आह्वान किया आगामी लोकसभा चुनाव में महिलाओं को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना सुनिश्चित करें और अपने मताअधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनावे पहले मतदान तब जलपान आदि स्लोगन लिखी बैनर पर अपने-अपने पोषक क्षेत्र में महिलाओं को जागरूक किया गया मतदाता जागरूकता अभियान में मौके पर सेविका बीबी समना खातून, आशा देवी, नासिया जरीन, रूबी खातून, अभिलाषा कुमारी, अस्मिता कुमारी, डेजी कुमारी, रंजू कुमारी, अंजू कुमारी, आदि मौजूद थे।

Comments are closed.

Recent Post